पैन 2.0 से जुड़ी नई जानकारी, अब बिना फिजिकल पैन कार्ड के पूरे होंगे सारे काम…

0
5

नई दिल्ली – भारत में पैन कार्ड एक अहम दस्तावेज है, जिसका इस्तेमाल बैंकिंग, इनकम टैक्स रिटर्न भरने, और कई अन्य कार्यों के लिए होता है। हाल ही में भारत सरकार ने पैन 2.0 लॉन्च किया है, जो पूरी तरह से डिजीटल होगा और इसमें कई बदलाव किए गए हैं। पैन 2.0 के आने से अब पैन कार्ड की फिजिकल कॉपी ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

पैन 2.0 में क्या होगा खास? 

भारत सरकार ने पैन कार्ड को और सिक्योर और स्मूथ बनाने के लिए पैन 2.0 प्रोजेक्ट लॉन्च किया है। पैन 2.0 में एक क्यूआर कोड दिया जाएगा, जो आधार कार्ड के क्यूआर कोड की तरह काम करेगा। इस क्यूआर कोड को स्कैन करके कोई भी व्यक्ति या संस्था पैन कार्ड धारक की जानकारी प्राप्त कर सकेगी। वर्तमान में पैन कार्ड को डिजिटल रूप से उपयोग नहीं किया जा सकता क्योंकि कई जगहों पर यह मान्य नहीं है, लेकिन पैन 2.0 के आने के बाद इसे पूरी तरह से डिजिटली इस्तेमाल किया जा सकेगा।

क्या पैन 2.0 के बाद फिजिकल पैन कार्ड की आवश्यकता होगी? 

अब इस सवाल का जवाब है—नहीं। पैन 2.0 के लॉन्च के बाद आपको फिजिकल पैन कार्ड ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप अपने सभी कार्य डिजीटली पैन 2.0 के जरिए कर सकेंगे।

कैसे मिलेगा पैन 2.0? 

भारत में जल्द ही सभी पुराने पैन कार्ड को पैन 2.0 से रिप्लेस कर दिया जाएगा। इसके लिए आपको किसी प्रकार का आवेदन नहीं करना होगा। भारत सरकार की ओर से यह पैन कार्ड सभी नागरिकों को निशुल्क भेजे जाएंगे। जब तक लोगों के पास पैन 2.0 नहीं पहुंचते, तब तक वे पुराने पैन कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।

#Pan2.0 #DigitalIndia #QRCode #SecurePAN #NoMorePhysicalPAN #GovernmentInitiative #DigitalTransformation #IndiaNews #TechInnovation

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here