बिजली का नया युग, अब रिचार्ज करें मोबाइल की तरह, फिक्स्ड बिल का कोई झंझट नहीं।

देहरादून – उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) ने स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लेकर एक नई पहल की घोषणा की है, जिससे उपभोक्ता केवल 100 रुपये के रिचार्ज से बिजली का इस्तेमाल कर सकेंगे। यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार के अनुसार, यह प्रणाली उपभोक्ताओं के लिए अत्यंत सुविधाजनक होगी और राज्य के लगभग 16 लाख उपभोक्ताओं के घरों में जल्द ही स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का कार्य शुरू किया जाएगा।

अनिल कुमार ने बताया कि वर्तमान में उपभोक्ताओं को हर महीने एक निश्चित राशि का बिल जमा करना होता है, लेकिन प्रीपेड मीटर के आने से यह प्रक्रिया काफी सरल हो जाएगी। उपभोक्ताओं को अब केवल अपने उपयोग के अनुसार रिचार्ज करना होगा। इसके अलावा, रिचार्ज खत्म होने पर शनिवार और रविवार के दिनों में बिजली कनेक्शन नहीं कटेगा, बल्कि दो दिनों का बोनस समय दिया जाएगा।

उपभोक्ता के रिचार्ज खत्म होने के बाद, एक निश्चित समयावधि के बाद ही कनेक्शन स्वत: बंद होगा। रिचार्ज करने के 15 मिनट के भीतर बिजली की आपूर्ति फिर से सुचारू हो जाएगी, जिससे किसी भी बिजली विभाग के कर्मचारी को कनेक्शन काटने या जोड़ने के लिए बुलाने की आवश्यकता नहीं होगी।

इसके अतिरिक्त, यदि कोई उपभोक्ता दो महीनों के लिए घर से बाहर है और बिजली का इस्तेमाल नहीं कर रहा है, तो उसे अब एक निश्चित बिल जमा कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी। स्मार्ट प्रीपेड मीटर के माध्यम से उपभोक्ता केवल उतनी ही बिजली के लिए भुगतान करेंगे, जितनी वे वास्तव में इस्तेमाल करेंगे।

उपभोक्ता अपने मोबाइल एप के माध्यम से हर घंटे, हर 15 मिनट का बिजली खर्च देख सकेंगे, जिससे उन्हें अपने बिजली के उपयोग पर बेहतर नियंत्रण मिलेगा।

यह नई पहल न केवल उपभोक्ताओं के लिए सुविधाजनक है, बल्कि बिजली के उपयोग में पारदर्शिता भी बढ़ाएगी, जिससे ऊर्जा की बचत संभव होगी। यूपीसीएल की यह कोशिश डिजिटल इंडिया के लक्ष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

#SmartPrepaidMeter #Recharge #ElectricityBill #ConsumerConvenience #FlexiblePayment #MobileApp #UsageTracking #BonusTime #Automatic #Disconnection #PrepaidElectricity #UPCL

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here