उत्तराखंड में परिवहन सेवा को नया आयाम, सीएम धामी ने किया AC टैम्पो ट्रैवलर सेवा का शुभारंभ

देहरादून: उत्तराखंड की परिवहन सेवाओं को सशक्त और आधुनिक बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को 20 नई वातानुकूलित यूटीसी टैम्पो ट्रैवलर वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह फ्लैग ऑफ समारोह मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय से आयोजित किया गया।
इनमें से 10 टैम्पो ट्रैवलर अब देहरादून-मसूरी रूट, जबकि 10 वाहन हल्द्वानी-नैनीताल रूट पर चलेंगी। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर खुद भी कैंप कार्यालय से जीटीसी हेलीपैड तक टैम्पो ट्रैवलर में सफर कर इस सेवा का अनुभव लिया।
सुविधा, सुगमता और स्वच्छता के साथ अब मिलेगी किफायती यात्रा
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह नई सेवा न सिर्फ यात्रियों को सुरक्षित, वातानुकूलित और सुलभ परिवहन सुविधा उपलब्ध कराएगी, बल्कि इससे इन रूटों पर होने वाले जाम की समस्या में भी कमी आएगी। उन्होंने कहा कि यदि यह पहल सफल रही तो, आगे चलकर ऐसी सेवाओं की संख्या और बढ़ाई जाएगी।
आधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस सेवा
धामी ने बताया कि अब परिवहन सेवाओं में डिजिटल टिकटिंग, ऑनलाइन बुकिंग और लाइव ट्रैकिंग सिस्टम जैसी सुविधाओं का भी समावेश हो चुका है, जिससे यात्रियों को और अधिक पारदर्शी और आसान सेवा मिलेगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड परिवहन निगम लगातार सुधार की दिशा में काम कर रहा है, और लगातार तीन वर्षों से मुनाफे में है।
जल्द शामिल होंगी इलेक्ट्रिक बसें भी
सीएम धामी ने यह भी घोषणा की कि निगम के बस बेड़े में जल्द ही इलेक्ट्रिक बसों का भी समावेश किया जाएगा। इन बसों की खरीद की प्रक्रिया चल रही है। सरकार अपने कर्मचारियों और चालकों की समस्याओं को लेकर भी पूरी तरह संवेदनशील है — डीए में वृद्धि, 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करना और नई भर्तियों की प्रक्रिया इसका उदाहरण हैं।
उपस्थित रहे ये प्रमुख हस्तियाँ
फ्लैग ऑफ समारोह के अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, प्रमुख सचिव और परिवहन निगम अध्यक्ष एल. फैनई, एमडी रीना जोशी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here