ऋषिकेश-करणप्रयाग रेल परियोजना का नया अध्याय: जून से शुरू होगा ट्रैक बिछाने का काम !

देहरादून: ऋषिकेश से करणप्रयाग तक की रेलवे ट्रैक पर जून से ट्रैक बिछाने का कार्य शुरू किया जाएगा। यह काम इरकॉन इंटरनेशनल कंपनी को सौंपा गया है। 125 किलोमीटर लंबी इस रेल लाइन पर लगभग 750 करोड़ रुपये खर्च होंगे, और रेल विकास निगम ने 2027 तक ट्रैक का काम पूरा करने का लक्ष्य रखा है।

इस परियोजना के तहत रेल लाइन का 75% कार्य पहले ही पूरा हो चुका है। इसमें से 104 किलोमीटर हिस्सा सुरंगों से होकर गुजरेगा, जबकि बाकी 21 किलोमीटर क्षेत्र में पुल और रेलवे स्टेशन बनाए जाएंगे।

इस रेल लाइन पर कुल 16 मुख्य और 12 सहायक सुरंगें बनाई जाएंगी। इनमें से सात सुरंगें ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे से जुड़ेंगी, जो आपातकाल में निकास का कार्य करेंगी।

प्रोजेक्ट में शामिल 16 पुलों में से तीन पुल पहले ही बन चुके हैं, और 13 पुलों का 75% से अधिक कार्य पूरा किया गया है। यह रेल लाइन क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और यात्रा को सुगम बनाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here