विजन 2020 न्यूज: नेपाल के बैतड़ी में 200 मीटर गहरी खाई में गिरी एक प्राइवेट बस, हादसे में 3 लोगों की मौत, और 39 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि सोमवार को पांच बजे करीब एक प्राइवेट बस धनगड़र से बझांग जिले को जा रही थी, तभी सिद्घेश्वर के पास यह बस खाई में गिर गई। और मौके पर तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है। अन्य 32 यात्रियों को मामूली चोट आई हैं। हादसे में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।