38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारी में स्थानीय अधिकारियों की लापरवाही, खेल निदेशक का सवाल भी नहीं हो सका हल।

नैनीताल/हल्द्वानी – उत्तराखंड में अगले साल जनवरी-फरवरी में आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारी तेज़ हो गई है, लेकिन स्थानीय अधिकारियों की ओर से इन तैयारियों को लेकर कोई ठोस दिशा-निर्देश नहीं मिल रहे हैं। हाल ही में खेल निदेशक प्रशांत आर्या ने गौलापार स्टेडियम का निरीक्षण किया, लेकिन कई महत्वपूर्ण सवालों के बावजूद अधिकारियों से संतोषजनक जवाब नहीं मिल सके।

नेशनल गेम्स 2024 की पुष्टि: 28 जनवरी से 14 फरवरी तक

भारतीय ओलंपिक संघ ने बुधवार को आगामी 38वें राष्ट्रीय खेलों की तारीखों को अंतिम रूप से मंज़ूरी दे दी है। इन खेलों का आयोजन 28 जनवरी से 14 फरवरी 2024 तक किया जाएगा। इस दौरान, स्टेडियम में खो-खो, तलवारबाजी, फुटबॉल, वुशु, मॉडर्न पेंटाथलॉन जैसी खेल प्रतियोगिताएं होंगी। खेल निदेशक प्रशांत आर्या ने अधिकारियों से तैयारियों को जल्द पूरा करने के लिए कहा था, लेकिन उनके सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं मिल सका।

स्थानीय अधिकारियों की अनुत्तरदायित्व पर सवाल

निदेशक आर्या ने स्टेडियम के विभिन्न हिस्सों का निरीक्षण किया, लेकिन अधिकारियों से जब पूछा गया कि स्टेडियम कब तैयार हुआ और खाली हॉल का उपयोग किसके लिए किया जाएगा, तो कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिल पाया। इसके बाद, बैडमिंटन हॉल में लगे स्मोक सेंसर के बारे में जानकारी लेने पर भी अधिकारी गूगल लेंस के जरिए इसका पता लगाने की कोशिश करते नजर आए। इसके अलावा, जिम के संसाधनों पर चर्चा करते वक्त भी कोई जवाब नहीं मिला।

एक अधिकारी ने तो यह तक कह दिया कि राष्ट्रीय खेलों के लिए जिम की आवश्यकता नहीं है, लेकिन निदेशक ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “हमें राष्ट्रीय खेलों से आगे सोचने की जरूरत है, ताकि भविष्य में अंतरराष्ट्रीय खेलों का आयोजन कर सकें।”

निर्बाध बिजली आपूर्ति और इंडोर स्टेडियम की सुंदरता पर ज़ोर

निदेशक ने इस दौरान स्टेडियम में निर्बाध बिजली आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात की और इंडोर स्टेडियम के सौंदर्यीकरण के लिए भी निर्देश दिए। बैडमिंटन हॉल में एग्जास्ट फैन शुरू करने की भी सलाह दी गई।

खिलाड़ियों के कैंप जल्द शुरू होंगे

प्रशांत आर्या ने बताया कि उत्तराखंड ओलंपिक संघ खेलों के लिए जल्द ही कैंपों की शुरुआत करेगा। इसके लिए स्थान का चयन किया जा रहा है, और बहुत जल्दी ये कैंप शुरू कर दिए जाएंगे।

गुजरात और गोवा से आएंगे सबसे अधिक खिलाड़ी

इवेंट टीम के अनुसार, राष्ट्रीय खेलों में गुजरात और गोवा से सबसे अधिक खिलाड़ी आने की संभावना है। इन दोनों राज्यों से करीब 10,000 खिलाड़ियों के आने का अनुमान है, और 10 दिनों के भीतर खिलाड़ियों की संख्या की पूरी जानकारी मिल जाएगी।

National Games 2024, January-February National Games, Prashant Arya, Uttarakhand National Games preparation, Indian Olympic Association approval, sports camps in Uttarakhand, Gujrat Goa players for National Games, Gola Par Stadium inspection, Badminton Hall facilities, National Games stadium preparation, International Sports event preparation in Uttarakhand

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here