भागीरथी नदी में बही दो महिलाओं की खोजबीन के लिए एनडीआरएफ की टीम रवाना, सर्च ऑपरेशन जारी।

उत्तरकाशी – उत्तरकाशी जिले के नाकुरी क्षेत्र तहसील डुंडा से भागीरथी नदी के तेज बहाव में बही दो महिलाओं की खोजबीन करने के लिए 20 सदस्य एनडीआरएफ टीम रवाना हो चुकी है। नाकुरी से लेकर चिन्यालीसौड़ तक मंगलवार को सभी टीम सर्च अभियान चलाएगी। चिन्यालीसौड़ झील में मोटर बोट के माध्यम से भी सर्च कार्य किया जाएगा।

बता दें कि, उत्तरकाशी के नाकुरी में शिव मंदिर के निकट गंगाजल भरने के दौरान एक महिला और एक युवती भागीरथी नदी के तेज बहाव में बह गईं थी। सूचना पर पहुंची एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, क्यूआरटी और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने दोनों की तलाश में बचाव अभियान शुरू किया। हालांकि अभी तक दोनों का कुछ सुराग नहीं मिल पाया है।

जानकारी के अनुसार, सावन के आखिरी सोमवार पर कुंसी गांव निवासी सोनम (20) पुत्री सोबन सिंह और राजेश्वरी (30) पत्नी जगमोहन सिंह नाकुरी के शिव मंदिर के समीप भागीरथी नदी से गंगाजल भर रहीं थीं। इस दौरान अचानक वह दोनों नदी के तेज बहाव में बह गईं। सूचना मिलने पर एसडीएम डुंडा नवाजिश खलीक राजस्व विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और खोज-बचाव अभियान के लिए मनेरी भाली जल विद्युत परियोजना द्वितीय से नदी का पानी रुकवाया। वहीं, नाकुरी और आसपास के क्षेत्र में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और क्यूआरटी टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन दोनों का कुछ पता नहीं चल पाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here