विजन 2020 न्यूज: प्रदेश में नए आबाद इलाकों और दूर-दराज के लोगों की आवाजाही अब हो जाएगी आसान। जी हां 1 सितंबर से प्रदेश में 50 से ज्यादा नए रूटों पर बसें चलने लगेंगी। इसके लिए परिवहन मंत्री नवप्रभात ने आदेश जारी कर दिए हैं। इसके अलावा कस्बों और गांवों को जिला मुख्यालय से जोड़ने के लिए संपर्क चिह्नित कर इन पर छोटे वाहनों के लिए परमिट जारी किए जाएंगे। साथ ही ई-रिक्शा परमिट जारी करने के भी निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश में दो नए आईएसबीटी और तीन डिपो बनाने के संबंध में भी शासनादेश जारी कर दिया गया है। नगर पालिका, लोक निर्माण विभाग और औद्योगिक क्षेत्र के मानचित्रों के आधार पर और भी रूटों का चिन्हीकरण किया जाएगा। परिवहन मंत्री ने कहा कि संपर्क मार्गों को नए रूटों के रूप में चिह्नित करके छोटे वाहनों के परमिट जारी कर गांवों को जिला मुख्यालय से सीधे जोड़ा जाए।