उत्तराखंड में 28 जनवरी से 14 फरवरी 2025 तक आयोजित होंगे राष्ट्रीय खेल, भारतीय ओलंपिक संघ ने लगाई मुहर।

देहरादून – उत्तराखंड में 28 जनवरी से 14 फरवरी 2025 तक 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया जाएगा। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने इन खेलों की तारीखों पर अंतिम मुहर लगा दी है। खेल मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि आईओए से संबंधित विभाग को खेलों की तारीखों से संबंधित पत्र प्राप्त हो गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इन तिथियों की संस्तुति की थी।

इस आयोजन में 32 मुख्य और चार प्रदर्शनी खेलों का समावेश होगा, जिनमें योगासन और मल्लखंभ जैसे परंपरागत खेल भी शामिल हैं। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) और उत्तराखंड राज्य ओलंपिक संघ (यूएसओए) के बीच 2014 में हस्ताक्षरित सहमति पत्र (एमओयू) के अनुसार, इन खेलों के दौरान 34 खेलों के आयोजन का प्रस्ताव था, लेकिन हाल में आईओए की अध्यक्ष पीटी उषा और खेलों की तकनीकी संचालन समिति ने 32 मुख्य खेलों और 4 प्रदर्शनी खेलों को मंजूरी दी है।

राष्ट्रीय खेलों में शामिल नहीं होंगे परंपरागत खेलों के पदक
हालांकि, कलारीपयट्टू, योगासन, मलखंभ और राफ्टिंग जैसे परंपरागत खेलों में मुकाबले होंगे, लेकिन पदक तालिका में ये शामिल नहीं होंगे। खेल मंत्री रेखा आर्या के मुताबिक, इन खेलों का जन्म उत्तराखंड में हुआ है और राज्य की सरकार केंद्रीय खेल मंत्री और आईओए से अनुरोध करेगी कि इन खेलों को राष्ट्रीय खेलों में शामिल किया जाए।

32 मुख्य खेलों की सूची
इस बार के राष्ट्रीय खेलों में एथलेटिक्स, जलक्रीड़ा, तीरंदाजी, बैडमिंटन, बास्केटबाल, बॉलिंग, मुक्केबाजी, कैनोइंग एवं कयाकिंग, साइक्लिंग, फेंसिंग, फुटबाल, गोल्फ, जिमनास्टिक, हैंडबाल, हॉकी, जूड़ो, कबड्डी, खो-खो, मॉडर्न पैंटाथलॉन, नेटबाल, रोइंग, रग्बी, शूटिंग, स्क्वैश, टेबल टेनिस, ताइक्वांडो, टेनिस, ट्रायथलॉन, वॉलीबाल, भारोत्तोलन, रेसलिंग, कुश्ती और वुशु शामिल होंगे।

गोवा से 11 खेल कम होंगे
पिछले साल गोवा में आयोजित 37वें राष्ट्रीय खेलों में 43 खेल शामिल थे, जबकि उत्तराखंड में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों में केवल 32 खेलों को शामिल किया गया है, जिससे 11 खेल कम हो रहे हैं।

भारत की समृद्ध विरासत का सम्मान
आईओए की अध्यक्ष पीटी उषा ने कहा कि कलारीपयट्टू, योगासन, मलखंभ और राफ्टिंग जैसे प्रदर्शनी खेलों को राष्ट्रीय खेलों में शामिल करने का निर्णय भारत की समृद्ध विरासत का सम्मान है और खिलाड़ियों के लिए नए अवसर उत्पन्न करेगा।

राज्य के खिलाड़ियों के लिए ऐतिहासिक अवसर
खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि सरकार राष्ट्रीय खेलों की तैयारी को लेकर पूरी तरह आश्वस्त है। यह आयोजन राज्य के खिलाड़ियों के लिए अभूतपूर्व अवसर प्रस्तुत करेगा, जहां वे अपने घरेलू मैदान पर शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं।

Here are the English hashtag keywords for the news article:

#NationalGames2025 #UttarakhandSports #IndianOlympicAssociation #TraditionalSports #SportsMinister #IOA #Uttarakhand #Yoga #Malkhamb #Athletics #SportsEvents #IndianSports #PTUsha #IndianHeritage #IndianOlympics #SportsOpportunities #HistoricEvent #StatePlayers #TraditionalGames #SportsDevelopment #IndianCulture #GoaNationalGames #SportsInIndia #IndianGovernment #SportsCompetition

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here