देहरादून – राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने कहा है कि उत्तराखंड में पहली बार राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होना राज्य के लिए गर्व की बात है। राज्यपाल ने यह भी कहा कि इस आयोजन की सफलता प्रदेशवासियों की सक्रिय भागीदारी और सहयोग पर निर्भर करेगी। उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि वे सुनिश्चित करें कि इस ऐतिहासिक आयोजन में राज्य के हर नागरिक की प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप में भागीदारी हो।
राज्यपाल ने यह भी कहा कि इस आयोजन से न केवल खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि यह राज्य की संस्कृति और स्थानीय उत्पादों को प्रदर्शित करने का एक अद्भुत मंच भी बनेगा। उन्होंने निर्देश दिया कि इस दौरान स्थानीय उत्पादों का प्रचार-प्रसार किया जाए और स्वयं सहायता समूहों को भी इस आयोजन का हिस्सा बनाया जाए।
राज्यपाल ने मंगलवार को राजभवन में आयोजित एक बैठक के दौरान अधिकारियों से आगामी 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों के बारे में जानकारी ली। यह खेल आयोजन 28 जनवरी से 14 फरवरी, 2025 तक आयोजित होगा। बैठक में शासन और खेल विभाग के उच्चाधिकारी भी उपस्थित रहे।
विशेष प्रमुख सचिव खेल, अमित सिन्हा ने बताया कि राष्ट्रीय खेलों की तैयारियां अंतिम चरण में हैं और यह आयोजन तय समय पर पूरी तरह से तैयार होगा। राज्यपाल ने अधिकारियों को इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
राज्यपाल ने यह भी सुझाव दिया कि इस आयोजन में स्कूल और कॉलेज के छात्रों को भी शामिल किया जाए ताकि उन्हें भी इसका लाभ मिल सके। उन्होंने आईटीडीए को आयोजन से संबंधित सूचनाओं के लिए डैशबोर्ड तैयार करने के निर्देश दिए।
राज्यपाल ने खिलाड़ियों के लिए सभी सुविधाओं, जैसे रहने, खान-पान, परिवहन और आयोजन स्थलों पर पहुंचने की व्यवस्था को सुव्यवस्थित और व्यवस्थित करने के लिए भी निर्देश दिए। इसके अलावा, आयोजन स्थलों पर चिकित्सा सुविधाओं की पर्याप्त व्यवस्था करने, एसओपी तैयार करने और आयोजन के प्रबंधन को बेहतर बनाने की बात भी की।
राज्यपाल ने यह भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि इस आयोजन में प्रत्येक वर्ग की भागीदारी हो और सभी को किसी न किसी रूप में इस आयोजन का हिस्सा बनाया जाए।
#NationalGames2025 #Uttarakhand #SportsEvent #GovernorGurmeetSingh #CulturalPromotion #LocalProducts #SelfHelpGroups #YouthParticipation #SportsInfrastructure #InclusiveEvent #IndianSports #UttarakhandPride