पौड़ी में मतदाता सूची में शामिल नाबालिग बच्चों के नाम, लोगों में आक्रोश, जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश…

पौड़ी – उत्तराखंड के पौड़ी नगर पालिका चुनाव 2025 के दौरान वोटिंग का सिलसिला जारी है, लेकिन मतदान प्रक्रिया को लेकर कई विवाद सामने आ रहे हैं। पौड़ी के वार्ड नंबर 5 में एक अजीब मामला सामने आया है, जहां मतदाता सूची में नाबालिग बच्चों के नाम शामिल किए गए हैं। ये खुलासा उस समय हुआ जब 9 और 10 साल के बच्चों के नाम मतदान सूची में पाए गए और वे वोट डालने पहुंचे।

नाबालिग बच्चों के नाम मतदाता सूची में

पौड़ी नगर पालिका चुनाव में वार्ड 5 के मतदाता सूची में 9 साल की आफिया और 10 साल के कादिर के नाम दर्ज थे। कादिर को 29 साल का जबकि आफिया को बालिग दर्शाया गया। जैसे ही यह मामला सामने आया, क्षेत्र में हंगामा मच गया और लोगों में आक्रोश फैल गया। यह घटना चुनाव प्रक्रिया की विश्वसनीयता पर सवाल उठाती है।

इसके अलावा, कुछ स्थानीय लोगों का यह भी आरोप है कि उनके नाम मतदाता सूची से गायब हो गए हैं, जिससे नाराजगी और असंतोष उत्पन्न हो रहा है। चुनाव प्रक्रिया में इस प्रकार की गड़बड़ियां चुनावी माहौल को प्रभावित कर सकती हैं।

जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान

इस मामले के बाद, पौड़ी जिलाधिकारी आशीष चौहान ने तुरंत संज्ञान लिया और मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनकी शिकायतें सुनीं। जिलाधिकारी ने मामले की गंभीरता को समझते हुए बीएलओ (ब्लॉक लेवल ऑफिसर) के खिलाफ जांच के आदेश दिए।

आशीष चौहान ने यह भी कहा कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उनका कहना था कि प्रशासन की पारदर्शिता और चुनाव प्रक्रिया की शुचिता बनाए रखना उनकी प्राथमिकता है।

#PauriElection2025 #VotingControversy #MinorVoters #ElectionIrregularities #UttarakhandElection #PauriMunicipalElection #ElectionIntegrity #BLONotice #PauriDistrict

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here