नैनीताल – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद को नशामुक्त बनाने के उद्देश्य से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद, सभी थाना चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी प्रकाश चंद्र के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में कोतवाली हल्द्वानी पुलिस टीम ने 25 दिसंबर 2024 को मण्डी बाईपास मार्ग पर एक चैकिंग के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 408 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई। साथ ही, चरस परिवहन में प्रयुक्त वाहन UK04PA-1750 स्कूटी को भी जब्त किया गया।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम
1. अरुण कुमार (SIO सोहन लाल) निवासी वार्ड नं. 12, राजेन्द्र नगर राजपुरा, थाना हल्द्वानी, जिला नैनीताल
2. गौरव कुमार (S/O नीरज चन्द्र आर्या) निवासी वार्ड नं. 12, राजेन्द्र नगर राजपुरा, थाना हल्द्वानी, जिला नैनीताल
कोतवाली हल्द्वानी में एफआईआर संख्या 443/24 के तहत धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
#NainitalPolice #DrugFreeNainital #NDPSAct #HaldwaniPolice #NashaMukti #IllegalDrugs #CrimePrevention #UttarakhandNews #PoliceAction #DrugBust #ChronicAddiction