नैनीताल – नैनीताल जिले में थर्टी फर्स्ट और नव वर्ष के मौके पर नशे की तस्करी करने वालों पर पुलिस की कड़ी निगरानी और कार्रवाई जारी है। रामनगर पुलिस ने इस दौरान दो प्रमुख नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है।
रामनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
1. पुलिस टीम ने गणेश प्रसाद पुत्र लोकेश्वर प्रसाद, निवासी चोरपानी, रामनगर को गिरफ्तार किया, जो कि वाहन सं. UK 06 KA 1864 में 352 ग्राम अवैध चरस ले जा रहा था। आरोपी के खिलाफ थाना रामनगर में एफ.आई.आर. नं. 395/24, धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
2. दूसरी ओर, पुलिस टीम ने वजीर अहमद पुत्र अमीर अहमद, निवासी उटपड़ाव टीला खताड़ी, रामनगर नैनीताल को गिरफ्तार किया। उसके पास से 2.678 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ भी थाना रामनगर में एफ.आई.आर. नं. 396/24, धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
नैनीताल पुलिस की यह कार्रवाई यह सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है कि नव वर्ष और थर्टी फर्स्ट जैसे अवसरों पर नशे का अवैध कारोबार न फैले। पुलिस ने नशा तस्करी को लेकर और भी सख्त कदम उठाने की योजना बनाई है।
#NainitalPolice #DrugSmuggling #NDPSAct #RamNagar #Charas #Ganja #NewYear2025 #31stDecember #IllegalDrugs #PoliceAction