नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ नैनीताल पुलिस को मिली सफलता, 280 ग्राम चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार….

नैनीताल/लालकुआं – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशानुसार, जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा अवैध नशीले पदार्थों की बिक्री और तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक बड़ी सफलता मिली है। उ.नि. सोमेन्द्र सिंह, चौकी प्रभारी बिन्दुखत्ता के नेतृत्व में उनकी टीम ने सुभाषनगर बैरियर में चेकिंग के दौरान एक तस्कर को गिरफ्तार किया।

अभियुक्त हिमाशु शुक्ला (उम्र 26 वर्ष), पुत्र स्व0 रामचन्द्र शुक्ला, निवासी पश्चिमी राजीवनगर, थाना लालकुआं, नैनीताल को अपाचे बाइक पर 280 ग्राम चरस के साथ पकड़ा गया। गिरफ्तार तस्कर ने यह जानकारी दी कि उसने चरस वीआईपी गेट लालकुआं निवासी धीरेन्द्र सिंह उर्फ बन्टी और सन्नी कुमार उर्फ सनिया से खरीदी थी।

इस सूचना के आधार पर पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 29 बढ़ाई और मामला दर्ज किया। एफआईआर नंबर 44/25 के तहत धारा 8/20/29/60 के तहत कार्रवाई की गई।

#NainitalPolice #DrugSeizure #NDPSAct #IllegalDrugs #DrugSmuggling #PoliceAction #CrimeControl #NainitalNews

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here