नैनीताल/हल्द्वानी – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनता के खोये हुए मोबाइल फोनों की शत-प्रतिशत बरामदगी के लिए नोडल अधिकारी मोबाइल रिकवरी सैल और नैनीताल पुलिस मोबाइल ऐप सैल की टीम को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए थे। इसके बाद, मोबाइल रिकवरी सैल द्वारा शिकायतकर्ताओं के प्रार्थना पत्रों के आधार पर, अगस्त 2024 से 28 नवम्बर 2024 तक आईएमईआई नंबरों के जरिए रिकवरी टीम द्वारा सर्विलांस पर डाले गए मोबाइल फोनों की बरामदगी की गई।
आईएमईआई नंबर के आधार पर, मोबाइल ऐप टीम ने विभिन्न राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, और उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों से 160 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इन मोबाइल फोनों की कुल अनुमानित कीमत लगभग 29,60,000 रुपए है।
अगर जनवरी 2024 से 28 नवम्बर 2024 तक की बात करें, तो अब तक हल्द्वानी में मोबाइल ऐप सैल द्वारा कुल 404 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 74,74,000 रुपए है।
इस सफलता के पीछे पुलिस की मेहनत और आधुनिक तकनीकी साधनों का उपयोग मुख्य कारण है, जिससे अपराधियों और मोबाइल चोरी में लिप्त तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
#MobileRecovery #NainitalPolice #IMEINumber #PhoneRecovery #CrimePrevention #UttarakhandPolice #LostMobilePhones #TechForSafety #MobileAppTeam #NainitalNews #HaldwaniRecovery