नैनीताल पुलिस ने नकली नोटों के नेटवर्क का किया भंडाफोड़, तीन लाख से ज्यादा के नकली नोट बरामद, 7 गिरफ्तार

0
20

नैनीताल/हल्द्वानी – उत्तराखंड में नकली नोटों के कारोबार का एक बड़ा मामला सामने आया है। नैनीताल पुलिस ने इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 3,07,000 रुपए की नकली मुद्रा बरामद की है।

पुलिस की जांच के अनुसार, 9 अक्टूबर को लालकुआं निवासी शुभम वर्मा नाम के एक सुनार को गिरफ्तार किया गया था, जिसके पास से 9,000 रुपए के नकली नोट मिले थे। शुभम वर्मा से पूछताछ करने पर यह स्पष्ट हुआ कि वह नकली नोटों के एक बड़े नेटवर्क का हिस्सा है।

आगे की जांच में पता चला कि शुभम वर्मा के साथ अन्य लोग भी इस कारोबार में शामिल हैं। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए छह अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2,98,000 रुपए नकली नोट बरामद किए हैं।

इस गिरोह का मुख्य कार्यक्षेत्र पश्चिम बंगाल का मालदा है, जहां से नकली नोटों को उत्तराखंड में लाकर विभिन्न क्षेत्रों में वितरित किया जाता था। एसएसपी नैनीताल, प्रहलाद नारायण मीरा ने कहा कि शुभम वर्मा के बैंक खाते में भारी मात्रा में पैसे का लेन-देन हुआ है, जिसे ध्यान में रखते हुए जांच आगे बढ़ाई जा रही है।

इस मामले की सूचना केंद्रीय एजेंसियों को भी दी गई है, और वे आगे की जांच करेंगे। एसएसपी ने कहा कि नकली नोटों के इस कारोबार से देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया गया है। सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू की गई है।

#CounterfeitCurrency #NainitalPolice #Arrest #FakeNotes #WestBengal #Uttarakhand #Raids #Criminal #Network #Fraud #Investigation #Seizure #CentralAgencies #MoneyLaundering #Crime

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here