नैनीताल: उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्नोव्यू क्षेत्र में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा एक युवक अचानक असंतुलित होकर खाई में जा गिरा। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल और फायर ब्रिगेड की टीमों ने युवक को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा। जहाँ उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित किया।
नैनीताल स्नोव्यू पॉइंट से खाई में गिरा युवक
जानकारी के मुताबिक, ब्रेसाइड सात नंबर निवासी भुवन राम आर्या अपने छह दोस्तों के साथ पार्टी मनाने के लिए स्नोव्यू पॉइंट पहुंचा था। इस दौरान सभी दोस्तों ने साथ में शराब का सेवन किया। इसी बीच, भुवन पहाड़ी के नीचे की ओर लघुशंका करने लगा, लेकिन नशे की हालत में उसका संतुलन अचानक बिगड़ गया और वो खाई में जा गिरा।
दोस्तों की मदद की कोशिश रही नाकाम
हादसे के तुरंत बाद, दोस्तों ने टॉर्च की मदद से खाई की ओर रोशनी डालकर भुवन को कई बार आवाज लगाई। लेकिन, काफी प्रयासों के बावजूद नीचे से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद, घबराए दोस्तों ने पुलिस को घटना की सूचना दी।
एक घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन
सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस, एसडीआरएफ और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद करीब एक घंटे तक चले रेस्क्यू अभियान में युवक को सड़क से लगभग 70 मीटर नीचे घायल और बेसुध हालत में खाई से बाहर निकाला गया। जिसके बाद उसे बीडी पांडे अस्पताल भेजा गया। जहाँ डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जांच में जुटी पुलिस, परिजनों में कोहराम
मृतक की पहचान ब्रेसाइड सात नंबर निवासी भुवन राम आर्या के रूप में हुई है, जो छह दोस्तों के साथ स्नोव्यू पॉइंट में पार्टी करने गया था। पुलिस केमुताबिक, शराब के नशे में लघुशंका के दौरान उसका संतुलन बिगड़ा और वो खाई में गिर गया। फिलहाल शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। साथ ही युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने बताया कि दोस्तों से पूछताछ की जा रही है और मामले के अन्य पहलुओं की भी गहनता से जांच की जा रही है।



