Nainital News कोसी नदी में नवजात का शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस!

Nainital: नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। शनिवार सुबह ग्राम पूछड़ी के पास फौजी कॉलोनी के समीप कोसी नदी में एक नवजात शिशु का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने कपड़े में लिपटे शव को नदी किनारे देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर रामनगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वरिष्ठ उपनिरीक्षक मोहम्मद यूनुस ने बताया कि शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पंचायतनामा भरने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों की पुष्टि हो सकेगी।

पुलिस अब मामले की हर पहलु से जांच कर रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि यह पता चल सके कि शव को नदी में किसने और कब फेंका। साथ ही, क्षेत्र के अस्पतालों और नर्सिंग होम्स से यह जानकारी जुटाई जा रही है कि हाल में कहीं किसी महिला की डिलीवरी तो नहीं हुई।

घटना के बाद स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश है। उनका कहना है कि यह अमानवीय कृत्य है और दोषी को सख्त सजा मिलनी चाहिए। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here