नैनीताल: उत्तराखंड में लगातार बढ़ते वन्य जीव हमलों ने चिंताजनक स्थिति पैदा कर दी हैं। इससे अभिभावक भी अब बच्चों को स्कूल भेजने में कतरा रहे हैं। नैनीताल जिले में बढ़ती वन्य जीव घटनाओं के चलते जिलाधिकारी ने धारी, ओखलाकांड और रामगढ़ विकास खंड में सभी आंगनबाड़ी केंद्रों और 1 से 12 तक के सभी विद्यालयों में तीन दिन का अवकाश घोषित किया है।
गुलदार के आतंक के चलते नैनीताल में 3 दिन बंद रहेंगे स्कूल
उत्तराखंड के नैनीताल जिले के भीमताल विधानसभा क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे मानव–वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं को देखते हुए जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने बड़ा फैसला लिया है। स्कूली बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए जिलाधिकारी नैनीताल ने धारी, ओखलकांडा और रामगढ़ विकासखंड के अंतर्गत आने वाले सभी आंगनबाड़ी केंद्रों और कक्षा 1 से 12 तक संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में तीन दिवसीय अवकाश घोषित किया है। जारी आदेश के मुताबिक अवकाश 15 जनवरी से 17 जनवरी तक प्रभावी रहेगा।

बता दें कि ओखलाकांडा, धारी और रामगढ़ में गुलदार का आतंक से दशहत का माहौल है। नैनीताल के भीमताल धारी क्षेत्र में गुलदार के हमले की तीन घटनाएं घटित हुई हैं। जिसमें दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों में वन विभाग के खिलाफ आक्रोश है।



