
NAINITAL ACCIDENT : नैनीताल जिले में आज सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां कैंची धाम के दर्शन के लिए जा रहे लोगों की स्कॉर्पियो वाहन हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में तीम महिलाओं की मौत हो गई। जबकि पांच लोग घायल बताए जा रहे हैं।
NAINITAL ACCIDENT : कैंची धाम जा रही स्कॉर्पियो खाई में गिरी
भवाली – कैंची धाम मार्ग पर शिप्रा नदी के पास एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। पुलिस के अनुसार आज सुबह करीब 9:30 बजे कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि एक ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो जो भवानी के समीप कैंची धाम की ओर जा रही थी कैंची धाम से लगभग 1 किलोमीटर आगे शिप्रा नदी के पास गहरी खाई में गिर गई।
हादसे में तीन महिलाओं की मौत 5 घायल
सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची रेस्क्यू के दौरान कुल 9 लोग घायल अवस्था में पाए गए। सभी घायलों को खाई से बाहर निकाल कर प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवानी पहुंचाया गया। जहां तीन महिलाओं को मृत घोषित कर दिया। जबकि पांच लोग घायल हैं। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
बरेली से कैंची धाम जा रहे थे सभी
स्कॉर्पियो वाहन में सवार सभी लोग बरेली के रहने वाले थे और कैंची धाम दर्शन के लिए जा रहे थे। लेकिन कैंची से पहले ही उनका वाहन हादसे का शिकार हो गया। हादसे मे गंगा देवी पत्नी भपराम, उम्र 56 वर्ष, बृजेश कुमारी पत्नी राहुल पटेल, उम्र 26 वर्ष और नैनस्ती गंगवार पुत्री जयपाल सिंह, उम्र 24 वर्ष की मौत हो गई।





