विजन 2020 न्यूज: अल्मोड़ा के एक गांव में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपी नाबालिग का सगा मौसा है और वह पिछले दो सालों से उसका यौन उत्पीड़न कर रहा था। बालिका की एफआईआर के बाद राजस्व पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। राजकीय अस्पताल में दोनों का मेडिकल कराकर, बालिका को फिलहाल उसके चाचा के सुपुर्द कर दिया गया है। 12 वर्षीय बालिका के मां-बाप नहीं हैं। बालिका को पढ़ाने के लिए मौसा भूपाल सिंह (52) पांच साल पहले उसे अपने गांव ले आया। गांव में मौसा-मौसी और एक भाई भी रहता है। बालिका पास के ही एक विद्यालय में सातवीं कक्षा में पढ़ती है। सोमवार की देर शाम बालिका ने राजस्व पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि भूपाल सिंह उसे डरा धमकाकर पिछले दो सालों से उसका यौन उत्पीड़न कर रहा था। यह बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी देर रहा था।