Mussoorie Incident Video: मसूरी में बारिश का कहर: सवॉय होटल का पुश्ता ढहा, मलबे में दबी जीप, मार्ग घंटों रहा बंद!

मसूरी: लगातार हो रही तेज बारिश ने मसूरी में जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। मंगलवार देर रात मोतीलाल नेहरू मार्ग स्थित गुलमर्ग होटल के पास होटल सवॉय का एक बड़ा पुश्ता अचानक भरभराकर गिर गया, जिससे भारी मात्रा में मलबा सड़क पर आ गया।

इस हादसे में एक जीप मलबे की चपेट में आकर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गई, हालांकि राहत की बात यह रही कि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। मार्ग पर मलबा आने से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया, जिससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

सूचना मिलते ही लोक निर्माण विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जेसीबी मशीन मौके पर भेजी। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मलबा हटाया गया और दो घंटे के भीतर यातायात बहाल कर दिया गया।

प्रशासन ने भारी बारिश के मद्देनजर लोगों से सतर्क रहने और भूस्खलन या जोखिम भरे इलाकों से दूर रहने की अपील की है।

यह भी पढ़े 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here