पिथौरागढ़ : पिथौरागढ़ जिले के थाना बेरीनाग में नरेन्द्र सिंह पुत्र खुशाल सिंह कपकोटी निवासी गैरखेत कपकोट द्वारा तहरीर दी गई कि उनकी भतीजी के पति नरेन्द्र सिंह मेहता पुत्र जवाहर सिंह मेहता निवासी नागर बटगेरी बेरीनाग की उनके ही भाई बालम सिंह मेहता द्वारा चाकू मारकर हत्या की गई है। उक्त तहरीर के आधार पर थाना बेरीनाग में अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में और सीओ पिथौरागढ़ गोविन्द बल्लभ जोशी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष बेरीनाग महेश चंद्र जोशी मय पुलिस टीम उ0नि0 पूजा मेहरा, हे0का0 मोहन सिंह, का0 नरेंद्र मेहता और फॉरेंसिक टीम अल्मोड़ा के साथ घटनास्थल जाकर जांच की गई और अभियुक्त बालम सिंह मेहता को सप्तेश्वर मसान मंदिर से बटगेड़ी जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया।