देहरादून को डस्टबिन फ्री बनाने के लिए नगर निगम की मुहिम, शुल्क न देने वालों पर होगी कार्रवाई।

देहरादून – राजधानी देहरादून को स्वच्छ और डस्टबिन फ्री बनाए रखने के लिए नगर निगम द्वारा घरों से रोज़ाना कूड़ा उठाने की प्रक्रिया जारी है। हालांकि, दूसरी ओर, कूड़ा उठान का शुल्क न देने वाले भवन स्वामियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में नगर आयुक्त गौरव कुमार ने जानकारी दी कि नगर निगम ने महिला समूहों से उन भवन स्वामियों की सूची मांगी है जो कूड़ा उठान शुल्क नहीं चुका रहे हैं।

गौरव कुमार ने कहा, “हम ऐसे लोगों से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर रहे हैं, जो कूड़ा उठान के सामान्य शुल्क को देने में आनाकानी कर रहे हैं। हमारी टीम उन तक पहुंचकर उन्हें समझाने का काम कर रही है। अगर वे फिर भी शुल्क देने के लिए तैयार नहीं होते, तो उन पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।”

नगर निगम का यह कदम शहर को स्वच्छ और कूड़ा मुक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम है।

#Dehradun #DustbinFreeDehradun #MunicipalCorporation #GauravKumar #WasteManagement #SwachhDehradun #ActionOnDefaulters #CleanCity #WasteCollection #DehradunNews

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here