

उत्तराखण्ड राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग की ओर से रोड़ीबेलवाला पार्किंग स्थल में आयोजित तीन दिवसीय देवभूमि रजत उत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने दीप जलाकर एवं शंखनाद ध्वनि के साथ किया गया।
रजत उत्सव कार्यक्रम सांसद नरेश बंसल ने किया शुभारंभ
रजत उत्सव कार्यक्रम सम्बोधित करते हुए राज्य सांसद ने कहा कि राज्य आंदोलनकरियों के संघर्ष एवं बलिदान से ही उत्तराखण्ड राज्य हमें प्राप्त हुआ है। आज बड़े हर्ष का विषय है कि उत्तराखण्ड राज्य अपने 25 वर्ष 9 नवम्बर को पूर्ण कर रहा है। इन 25 वर्षों में राज्य ने कई कई उच्च मुकाम हासिल किए हैं।
PM और CM ने नेतृत्व में प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर
सांसद नरेश बंसल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में प्रदेश निरन्तर विकास के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि जिस समय उत्तराखण्ड राज्य का गठन हुआ था। उस समय समित संसाधनों में राज्य का कार्य शुरू किया गया था।
आज प्रदेश भारत के अग्रीणीय राज्यों में सामिल हो गया है। उन्होंने कहा कि राज्य के गठन के बाद प्रेदश में शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य, रोजगार के क्षेत्र में उच्च मुकाम हासिल किया है। उन्होंने कहा है कि स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए 08 मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं। सभी सड़को को ऑलवेदर रोड़ से जोड़ा गया है और ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाईन परि योजना का कार्य किया जा रहा है। जिससे प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
बेरोजगारों को मिल रही नौकरियां
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में विगत चार वर्षों में 25 हजार से अधिक बेरोजगार युवाओं को नौकरियां उपलब्ध करायी गयी है। हिमालयी राज्यों में वित्तीय प्रबन्धन में राज्य ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
कैपिटल इनकम में प्रतिव्यक्ति आय में वृद्वि हुई है। अपराध और भ्रटाचार के विरूद्व सरकार जीरों टोरेन्स की नीति पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य देश का पहला राज्य है जिसने यूसीसी लागू करने तथा नकल विरोधी एवं भू-कानून को लागू किया है।



