देहरादून: टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने गुरुवार को देहरादून वन मुख्यालय के मंथन सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की। बैठक में उन्होंने केंद्र पोषित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और जनप्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों को बेहतर तालमेल के साथ योजनाओं को गुणवत्ता और समयबद्धता से पूरा करने के निर्देश दिए।
सांसद ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, पीएम आवास ग्रामीण, स्मार्ट सिटी, खेलो इंडिया, पीएम कौशल विकास, पीएम रोजगार सृजन, मनरेगा, सुकन्या समृद्धि योजना, सांसद निधि, सांसद आदर्श ग्राम समेत कई योजनाओं की स्थिति पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि जनहित में सभी योजनाओं को गति देना बेहद जरूरी है।
बैठक में दूरसंचार विभाग के वरिष्ठ अधिकारी की अनुपस्थिति पर सांसद ने कड़ी नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारियों का स्पष्टीकरण तलब किया। उन्होंने दूरसंचार विभाग को अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाने की सख्त हिदायत दी। साथ ही, नवादा में मोबाइल टावर की मांग पर कार्रवाई और स्वान नेटवर्क की व्यवस्था चकराता व विकासनगर में जल्द करने के निर्देश दिए।
खनन न्यास निधि की समीक्षा करते हुए सांसद ने कहा कि खनन प्रभावित क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य और खेल जैसी बुनियादी जरूरतों को प्राथमिकता पर पूरा किया जाए। लघु सिंचाई विभाग को सांसद निधि से जुड़ी अपूर्ण योजनाओं पर बरसात के बाद काम शुरू करने को कहा। वहीं, मत्स्य विभाग को विकासनगर और डोईवाला में वर्षवार मत्स्य उत्पादन की रिपोर्ट देने और मत्स्य व मुर्गी पालन की समेकित योजनाओं पर काम करने के निर्देश दिए।
खेलो इंडिया कार्यक्रम पर सांसद ने जिला स्तर पर समिति गठित कर खिलाड़ियों की समस्याओं का समाधान करने, उन्हें बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने और ओलंपिक खेलों के लिए प्रशिक्षण दिलाने पर जोर दिया।
सड़क सुरक्षा पर चिंता जताते हुए सांसद ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना होगा। उन्होंने आरटीओ को स्कूलों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों के माध्यम से सड़क सुरक्षा का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए।
बैठक में विधायक मुन्ना सिंह चौहान, सहदेव सिंह पुंडीर, उमेश शर्मा काऊ, ब्रजभूषण गैरोला, सविता कपूर समेत कई जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।