कोटद्वार : गढ़वाल के निवासियों को अब पासपोर्ट बनवाने के लिए देहरादून की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र के सांसद अनिल बलूनी ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि जल्द ही गढ़वाल क्षेत्र के कोटद्वार में पासपोर्ट ऑफिस खुलने जा रहा है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने गढ़वाल सांसद की मांग पर कोटद्वार में पासपोर्ट ऑफिस खोलने की मंजूरी दे दी है, जो जल्दी ही कार्य करना शुरू करेगा।
अनिल बलूनी ने लिखा, “विदेश मंत्री एस. जयशंकर जी ने मुझे अवगत कराया है कि मेरी मांग पर गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र के कोटद्वार में पासपोर्ट ऑफिस खोलने की मंजूरी दी गई है। यह ऑफिस शीघ्र ही काम करना शुरू कर देगा।” उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले उन्होंने विदेश मंत्री से मिलकर गढ़वाल के कोटद्वार और गोपेश्वर में पासपोर्ट ऑफिस खोलने की मांग की थी, ताकि गढ़वाल के नागरिकों को पासपोर्ट संबंधित सभी सेवाओं का लाभ आसानी से मिल सके।
साथ ही, बलूनी ने बताया कि गोपेश्वर (चमोली जिले) में भी पासपोर्ट ऑफिस की स्थापना की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने विदेश मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एस. जयशंकर ने गढ़वाल के नागरिकों और विशेषकर युवाओं की समस्याओं को गंभीरता से लिया और उनके अनुरोध पर त्वरित कार्रवाई की।