39 दिन बाद सोनप्रयाग से गौरीकुंड तक छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू, 31 जुलाई को आई आपदा से जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गया था हाईवे

0
75

रुद्रप्रयाग – केदारघाटी में आई आपदा के 39 दिन बाद रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोनप्रयाग से गौरीकुंड तक छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। हाईवे के खुलने से स्थानीय के साथ केदारनाथ जाने वाले यात्रियों ने भी राहत की सांस ली है। बीते 31 जुलाई को आई आपदा से हाईवे जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गया था। तब से ही यहां वाहनों की आवाजाही ठप थी।

आपदा के बाद से एनएच की टीम यहां हाईवे को दुरुस्त करने का काम चल रहा था। रविवार को दोपहर बाद हाईवे पर सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी गई। हालांकि मार्ग अभी भी कई जगहों पर संवेदनशील बना है।

मुनकटिया और गौरीकुंड डाट पुल से पहले कीचड़ हो रखा है, जिससे वाहनों के संचालन में दिक्कत हो रही है। एनएच के अधिशासी अभियंता निर्भय सिंह ने बताया कि कड़ी मशक्कत के बाद हाईवे को अब छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here