उत्तरकाशी: गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट आज से शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। प्रत्येक वर्ष 30 नवम्बर को इस पार्क के चारों गेट बंद कर दिए जाते हैं और 1 अप्रैल से पुनः पर्यटकों के लिए खोल दिए जाते हैं। इस वर्ष, गंगोत्री नेशनल पार्क में 1 अप्रैल से 30 नवम्बर तक 30 हजार से अधिक पर्यटकों ने यहां की प्राकृतिक सुंदरता और पर्यटन स्थलों का आनंद लिया।
गंगोत्री नेशनल पार्क, जो कि गोमुख ग्लेशियर, नेलोंग वैली और गर्तांग गली जैसे प्रमुख पर्यटक स्थलों के लिए प्रसिद्ध है, हर साल पर्यटकों से भर जाता है। इस दौरान, फोरेस्ट विभाग को पार्क से 76 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है, जो पर्यटकों की संख्या और इन स्थानों की लोकप्रियता को दर्शाता है।
गंगोत्री नेशनल पार्क के गेटों का शीतकाल के लिए बंद होना सुरक्षा और संरक्षिण के उद्देश्य से किया जाता है, क्योंकि सर्दियों में यहां का मौसम बेहद कठोर हो जाता है। इस दौरान, पार्क के अंदर भारी बर्फबारी और ठंड के कारण पर्यटकों के लिए यात्रा करना मुश्किल हो सकता है।