Monsoon Alert: उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर: 7 जिलों में अलर्ट, स्कूल-कॉलेज बंद करने के आदेश!

Monsoon Alert, Dehradun: उत्तराखंड में आज मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। मौसम विभाग ने राज्य के सात जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इस अलर्ट को देखते हुए शासन-प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए कई जरूरी कदम उठाए हैं।

मौसम विभाग के अनुसार, नैनीताल, चम्पावत, उधमसिंह नगर, बागेश्वर, पौड़ी, टिहरी और देहरादून जिलों में आज भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। लगातार हो रही बारिश से निचले इलाकों में जलभराव, भूस्खलन और सड़कें बाधित होने की आशंका भी जताई गई है।

भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर राज्य सरकार ने आज 7 जिलों में स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। पिथौरागढ़, उधमसिंह नगर, टिहरी, हरिद्वार, बागेश्वर, नैनीताल और देहरादून जनपदों में कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी सरकारी, गैर-सरकारी शैक्षणिक संस्थान एवं आंगनबाड़ी केंद्र आज बंद रहेंगे।

जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे स्थानीय हालात के अनुसार राहत एवं बचाव कार्यों के लिए पूरी तैयारी रखें। लोगों से अपील की गई है कि वे आवश्यक न हो तो घर से बाहर न निकलें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

आपदा प्रबंधन विभाग ने संबंधित जिलों में कंट्रोल रूम सक्रिय कर दिए हैं और संवेदनशील इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है। राज्य सरकार स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।

यह भी पढ़े 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here