Monsoon Alert- फिर बरसेंगे बादल अलर्ट जारी; देहरादून समेत कई जिलों के लिए चेतावनी l

देहरादून: उत्तराखंड में मानसून एक बार फिर रौद्र रूप में नजर आ रहा है। प्रदेश के देहरादून, नैनीताल, चंपावत और ऊधम सिंह नगर सहित कई जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने इन जिलों में भारी से भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसके चलते चमोली, चंपावत, नैनीताल समेत कुल पांच जिलों में स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।

प्रदेश के बाकी जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञानी रोहित थपलियाल के अनुसार, आज दिनभर में कई दौर की बारिश हो सकती है, जिससे तापमान सामान्य से नीचे पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि अगले कुछ दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।

बारिश के बाद भूस्खलन और मलबा आने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इससे प्रदेशभर में 486 सड़कें बंद हो गई हैं, जिससे आमजन को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोक निर्माण विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक इनमें:

8 राष्ट्रीय राजमार्ग

35 राज्य मार्ग

21 मुख्य जिला मार्ग

8 अन्य जिला मार्ग

127 ग्रामीण मार्ग शामिल हैं।

जिलेवार बंद सड़कों की स्थिति इस प्रकार है:

पौड़ी: 67

टिहरी: 34

चमोली: 59

रुद्रप्रयाग: 51

उत्तरकाशी: 63

देहरादून: 35

हरिद्वार: 9

पिथौरागढ़: 48

चंपावत: 12

अल्मोड़ा: 63

बागेश्वर: 15

नैनीताल: 28

ऊधमसिंह नगर: 2

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अत्यावश्यक कार्य होने पर ही यात्रा करें और स्थानीय प्रशासन व मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here