नवरात्रि पर महिलाओं को मोदी सरकार का तोहफा: 25 लाख मुफ्त LPG कनेक्शन, जानें किसे मिलेगा लाभ?

नवरात्रि पर मोदी सरकार का ऐलान: उज्ज्वला योजना के तहत 25 लाख अतिरिक्त महिलाओं को मिलेगा मुफ्त LPG कनेक्शन lनई दिल्ली। त्योहारों पर लोग सरकार से राहत की उम्मीद रखते हैं और इस बार केंद्र सरकार ने जनता को डबल फायदा दिया है। 22 सितंबर से लागू हुए GST 2.0 के तहत रसोई और रोजमर्रा की कई जरूरी चीजें सस्ती हुई हैं। अब नवरात्र के मौके पर महिलाओं को मोदी सरकार ने एक और बड़ा तोहफा दिया है।

सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 25 लाख नए मुफ्त LPG कनेक्शन देने का ऐलान किया है। इसका लाभ गरीब परिवारों की उन महिलाओं को मिलेगा जिनके पास अब तक गैस कनेक्शन नहीं है।

पहला सिलेंडर और चूल्हा भी फ्री

तेल मंत्रालय के अनुसार इस विस्तार के लिए 676 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। इसमें से 512.5 करोड़ रुपये से 25 लाख डिपॉजिट-फ्री कनेक्शन दिए जाएंगे। हर कनेक्शन की लागत 2,050 रुपये होगी, जिसमें सिलेंडर, रेगुलेटर, पाइप, इंस्टॉलेशन और गैस बुकलेट शामिल है। लाभार्थी को पहला सिलेंडर और चूल्हा भी मुफ्त मिलेगा।

उज्ज्वला योजना का अब तक का सफर

मई 2016 में शुरू हुई उज्ज्वला योजना के तहत शुरुआती लक्ष्य 8 करोड़ कनेक्शन का था, जो 2019 में पूरा हो गया। अगस्त 2021 में उज्ज्वला 2.0 शुरू हुई और धीरे-धीरे लक्ष्य बढ़ाया गया। अब तक 10.33 करोड़ से ज्यादा परिवारों को लाभ मिला है। नए फैसले से यह संख्या 10.58 करोड़ हो जाएगी।

किसे मिलेगा लाभ?

योजना का फायदा पाने के लिए महिला की उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए और उसके परिवार में पहले से LPG कनेक्शन नहीं होना चाहिए। आवेदन ऑनलाइन या नजदीकी एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर के यहां KYC और जरूरी दस्तावेज देकर किया जा सकता है। पूरी प्रक्रिया तकनीक से मॉनिटर की जाती है ताकि गड़बड़ी न हो।

महिलाओं के लिए क्रांतिकारी बदलाव

पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि नवरात्र की शुरुआत पर लिया गया यह फैसला इस बात का प्रतीक है कि प्रधानमंत्री मोदी महिलाओं को देवी दुर्गा के समान सम्मान देते हैं। उज्ज्वला योजना ने रसोई को धुएं से मुक्त करने के साथ ही करोड़ों महिलाओं की सेहत और जीवन में सकारात्मक बदलाव किया है।

पुरी ने कहा कि यह योजना अब एक क्रांति का रूप ले चुकी है और देश के हर कोने तक पहुंच रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here