हरिद्वार में मोबाइल झपटने वाले गैंग का पर्दाफाश: चार आरोपी गिरफ्तार..

0
40

हरिद्वार: रानीपुर क्षेत्र में सरेराह महिलाओं से मोबाइल फोन झपटने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए रानीपुर पुलिस ने एक दंपति समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के कब्जे से झपटे गए सात मोबाइल फोन और वारदात में प्रयुक्त होने वाला एक दोपहिया वाहन भी बरामद किया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, तीन दिन पूर्व भेल निवासी मुकेश कुमार गुप्ता और प्रिया रावत निवासी रामधाम कालोनी से सरेराह मोबाइल फोन झपट लिए गए थे। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस सक्रिय हो गई थी और उन्होंने घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का अध्ययन किया।

पुलिस टीम ने भेल सेक्टर एक चौक के पास चेकिंग के दौरान दोपहिया वाहन सवार एक दंपति को दबोच लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान होने के बाद उनके अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया गया।

इस मामले में एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने पुलिस टीम की पीठ थपथपाई और उनके साहसिक कार्य की सराहना की। सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है, और पुलिस अब इस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here