हरिद्वार/रुड़की – फायरिंग और पिस्टल से धमकाने के मामले में पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन के बाद अब वर्तमान निर्दलीय विधायक उमेश कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हरिद्वार पुलिस ने उमेश कुमार को हिरासत में लिया, और अब दोनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।
चैंपियन के बाद उमेश कुमार की गिरफ्तारी
विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच चल रहे विवाद में अब नया मोड़ आया है। हरिद्वार पुलिस ने दोनों को रात भर अलग-अलग कोतवालियों में रखा और अब मेडिकल कराकर उन्हें कोर्ट में पेश करने की तैयारी में है। कुंवर प्रणव चैंपियन को रानीपुर कोतवाली में रखा गया था और अब उन्हें जिला अस्पताल में मेडिकल के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा। वहीं, उमेश कुमार को रुड़की के सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाया जाएगा।
पुलिस की कड़ी सुरक्षा
हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि रातभर दोनों पक्षों को हिरासत में रखा गया था। गिरफ्तारी के बाद दोनों का मेडिकल कराकर उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। रविवार को इस मामले में 10 लोगों को हिरासत में लिया गया, जिनमें 5 एक पक्ष के और 5 दूसरे पक्ष के लोग थे।
रुड़की में तनाव, पुलिस तैनात
रुड़की में खानपुर विधायक उमेश कुमार के आवास पर पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन एवं उनके समर्थकों द्वारा की गई फायरिंग के बाद तनाव का माहौल बन गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों के घरों पर सुरक्षा बढ़ा दी है और शहर में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। रामनगर कोर्ट में आज दोनों को पेश किया जाएगा और पूरी इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
आगे की कार्यवाही
दोनों पक्षों के समर्थक आपस में एक-दूसरे पर आपत्तिजनक टिप्पणियां कर रहे हैं, जिससे पुलिस ने पूरी स्थिति पर कड़ी नजर रखी है। शहर में किसी भी अप्रिय घटना की आशंका को देखते हुए पुलिस बल को तैनात किया गया है।
#HaridwarNews #UmeshKumarArrested #KunwarPranavChampion #FiringCase #RudkiTension #PoliceAction #CourtProceedings #UmeshKumar #PranavChampion