Mission Nav Chetna: रानीखेत में ‘एक दिन का एसडीएम’ बना छात्र सागर आर्य!

Mission Nav Chetna: मिशन नव चेतना से बच्चों को नेतृत्व सिखाने की अभिनव पहल, छात्र को बनाया गया एक दिन का एसडीएम जिससे मिला प्रशासनिक अनुभव।

रानीखेत के संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद की अनूठी पहल “मिशन नव चेतना” के तहत अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज ताड़ीखेत के छात्र सागर आर्य को एक दिन का सांकेतिक एसडीएम बनाया गया। सागर ने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में पहला स्थान प्राप्त किया था।

संयुक्त मजिस्ट्रेट कार्यालय लाकर सागर को न केवल सम्मानित किया गया, बल्कि उसे तहसील के कामकाज की जानकारी भी दी गई। सागर को सरकारी वाहन से ताड़ीखेत से लाया गया और तहसीलदार दीपिका आर्य ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

सांकेतिक एसडीएम सागर ने कार्यालय के विभिन्न अनुभागों का निरीक्षण किया और प्रशासनिक प्रक्रिया को करीब से समझा। कार्यक्रम के तीसरे चरण के तहत प्रतिभागियों को दिल्ली शैक्षिक भ्रमण पर भी ले जाया गया था।

संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का विकास करना है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा इसे पूरे राज्य में लागू करने की घोषणा की जा चुकी है।

वहीं सागर आर्य ने कहा कि उसकी पूरी कोशिश रहेगी कि वह भविष्य में सचमुच इस कुर्सी तक पहुंचे और इसके लिए वह जी-जान से मेहनत करेगा।

यह भी पढ़े 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here