देहरादून – पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को लेकर कभी उनके करीबी रहे और वर्तमान में भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा है की हरीश रावत को अब राजनीति से संन्यास लेकर वानप्रस्थ की ओर चला जाना चाहिए उम्र के लिहाज से उनके दिमाग पर भी अब असर होने लगा है और वह अब उल्लू जुनून बातें करने लगे है आज उत्तराखंड में हरीश रावत एक चलती फिरती झूठ की मशीन मात्र बनकर रह गए हैं।
दरअसल उन्होंने यह कटाक्ष हरीश रावत के उस बयान पर किया, जिसमें उन्होंने कहा की विजय बहुगुणा और उनके साथी अगर उनकी सरकार ना गिराते तो गैरसैण अब तक राज्य की पूर्णकालिक राजधानी घोषित हो चुकी होती। ऐसे में उनियाल ने कहा कि हमारे कांग्रेस छोड़ने के एक साल बाद तक भी हरीश रावत प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे तब उन्होंने गैरसैंण को स्थाई राजधानी क्यों नहीं बनाया।