ऊधमसिंह नगर में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद, नदी में लगाए गए पिलरों को उखाड़ फेंका

khananविज़न 2020 न्यूज: ऊधमसिंह नगर में खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हो गए कि नदी में खनन रोकने के लिए लगाए गए पिलरों को माफियाओं ने जेसीबी से उखाड़ दिया। बताया जा रहा है कि शनिवार की रात उकरौली और साधूनगर खनन क्षेत्र में माफियाओं ने उकरौली नदी में प्रशासन द्वारा खनन रोकने के लिए लगाए गए पिलरों के जेसीबी से उखाड़ डाला और रात भर नदी में खनन किया। एसडीएम ने उकरौली खनन क्षेत्र पहुंचकर नदी का मुआयना किया और रास्ते पर दोबारा पिलर लगवाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here