विज़न 2020 न्यूज: देहरादून पटेलनगर थाना क्षेत्र के सहारपुर रोड स्थित होटल सुंदर पैलेस में उस समय सनसनी फैल गयी जब होटल के एक कमरे में मेरठ से आए प्रेमी युगल का शव पंखे से लटकता मिला।डुप्लीकेट चाभी से कमरा खोला गया तो दोनों के शव पंखे में लगे साड़ी के फंदे से लटक रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लिया। सुसाइड नोट पर लिखे फोन नंबर के आधार पर परिजनों को इसकी सूचना दी गई। युवक की पहचान मनोज कुमार शर्मा निवासी सर्वोदय कॉलोनी थाना सिविल लाइन मेरठ व युवती की पहचान ईशू गर्ग पुत्री महावीर निवासी संजय नगर थाना सिविल लाइन मेरठ के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि दोनों 18 अगस्त से घर से गायब थे। इस मामले में मेरठ के सिविल लाइन थाने में युवती के भाई ने मनोज पर बहन के अपहरण का मुकदमा भी दर्ज कराया था। पुलिस के अनुसार मनोज विवाहित था जबकि ईशू अविवाहित थी।