MCD Election Results 2017: बीजेपी बहुमत की ओर, केजरीवाल को झटका

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के लिए हुए मतदान के लिए मतगणना सुबह आठ बजे से जारी है. भारतीय जनता पार्टी निगम चुनाव में हैट्रिक मारने जा रही है. शुरुआती रुझान से बीजेपी ने जो बढ़त बनाई है वह अभी तक बरकरार है.

वहीं दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार को इस चुनाव से करारा झटका लगा है. पहली बार दिल्ली एमसीडी चुनाव लड़ने वाली ‘आप’ दूसरे स्‍थान पर आ गई है, जबकि कांग्रेस तीसरे स्थान पर खिसक गई है।

MCD चुनाव के नतीजे के बाद अजय माकन ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया। कहा- एक साल कार्यकर्ता के तौर पर काम करूंगा।

MCD की 270 सीट का रुझान: बीजेपी 178, आप 43, कांग्रेस 34, मतों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो गई थी।

बहुमत की ओर अग्रसर एमसीडी चुनाव में एक बार फ‍िर मोदी लहर देखने को मिल रही है। एमसीडी में भाजपा तीनों निकायों में बहुमत पाने की ओर अग्रसर है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here