विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को चार राज्यों में मिली शिकस्त ने बड़ा झटका दिया था। पर दिल्ली में होनें वाले एमसीडी चुनाव में एक बार फिर कांग्रेस तैयारिंयों के साथ दिख रही है। खास बात यें है कि पार्टी उपाध्यक्ष अब भी कांग्रेस का नेतृत्व करने सामने आ गए है।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि दिल्ली नगर निगम चुनाव में कांग्रेस पार्टी के नेताओं के बीवी-बच्चों को जो टिकट देने की शिकायत मिल रही है वो उसपर एक्शन लेंगे. दरअसअल दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन से नाराज़ कार्यकर्ता राहुल गांधी के घर शिकायत करने पहुंचे थे.

कार्यकर्ताओं का आरोप था कि कांग्रेस में नेताओं के बीवी-बच्चों एवं रिश्तेदारों को टिकट दिया जा रहा है और आम कार्यकर्ताओं को नज़रंदाज़ किया जा रहा है. अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं की शिकायत सुनकर राहुल गांधी ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए कहा कि ‘आपकी बात मैंने सुन ली, ये जो एमसीडी में बीवी बच्चों को टिकट दिया जा रहा है मैं इस पर एक्शन लेता हूं.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here