देहरादून – उत्तराखंड सरकार प्रदेश के 70 शहरों का मास्टर प्लान तैयार करने जा रही है, जिसमें विशेष ध्यान पर्यटकों की जरूरतों और सुविधाओं पर दिया जाएगा। शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अधिकारियों को इस योजना पर काम तेज़ी से शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
अग्रवाल ने बताया कि चार प्रमुख शहरों रुड़की, हरिद्वार, नैनीताल और हल्द्वानी में इस समय मास्टर प्लान का काम चल रहा है। इन शहरों के विकास में पर्यटकों के प्रवाह और उनकी सुविधाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
मंत्री ने ऋषिकेश का मास्टर प्लान भी याद करते हुए बताया कि 5 साल पहले ऋषिकेश का मास्टर प्लान तैयार किया गया था, लेकिन इसे अब तक लागू नहीं किया जा सका। इस पर मंत्री ने नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों से शीघ्र कार्यवाही की उम्मीद जताई।
#Dehradun #MasterPlan #UrbanDevelopment #TourismDevelopment #Rishikesh #Haridwar #Nainital #Haldwani #Uttarakhand #PremchandAgrawal #CityDevelopment #Infrastructure