हल्द्वानी में स्मार्ट मीटर को लेकर भारी विरोध, लोग बोले जबरदस्ती थोपे जा रहे हैं मीटर

हल्द्वानी में स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। शहर के कई इलाकों में लोगों ने इसका विरोध जताया है। आज हल्द्वानी के राजपुरा क्षेत्र में भी बड़ा विरोध देखने को मिला। स्थानीय निवासियों का कहना है कि बिना सहमति और जबरदस्ती उनके घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं।

हल्द्वानी में स्मार्ट मीटर को लेकर भारी विरोध

हल्द्वानी में स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया को लेकर आम जनता में आक्रोश देखने को मिल रहा है। लोगों का कहना है कि बिजली विभाग की टीमें गुंडागर्दी के अंदाज़ में घरों में घुसकर मीटर बदल रही हैं। वहीं कई उपभोक्ताओं का आरोप है कि बिना किसी पूर्व सूचना के पुराने मीटर हटाए जा रहे हैं।

smart meter

स्मार्ट मीटर लगने से अचानक बढ़ रहे बिल

जहां एक ओर लोग टीम पर मनमानी का आरोप लगा रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली बिल अचानक बढ़ गए हैं। जिससे लोगों की चिंता और बढ़ गई है। लोगों की मांग है कि विभाग पहले मीटर की पारदर्शिता और बिलिंग सिस्टम पर भरोसा बनाए, तभी ऐसे कदम उठाए जाएं। फिलहाल भारी विरोध के बीच बिजली विभाग की कार्रवाई जारी है। हालात को बिगड़ता देख पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here