श्यामपुर में झुग्गी में भीषण आग: मासूम कृष्णा की मौत, भाई मुन्ना गंभीर रूप से झुलसा…

हरिद्वार: हरिद्वार के श्यामपुर क्षेत्र स्थित गौरीशंकर पार्किंग की एक झुग्गी में मंगलवार देर रात भीषण आग लग गई। हादसे में एक मासूम बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे हायर सेंटर रेफर किया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनू नामक व्यक्ति अपनी पत्नी और चार बच्चों के साथ झुग्गी में रहकर जीवन यापन कर रहा था। घटना के वक्त सोनू और उसकी पत्नी अपनी दो बेटियों के साथ झुग्गी के बाहर सो रहे थे, जबकि दोनों बेटे – कृष्णा और मुन्ना – झुग्गी के अंदर सो रहे थे। बताया जा रहा है कि सोने से पहले बच्चों ने झुग्गी में मोमबत्ती जलाई थी, जिससे आग लगने की आशंका जताई जा रही है।आग की चपेट में आने से बड़ा बेटा कृष्णा पूरी तरह झुलस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं छोटा बेटा मुन्ना भी करीब 30-35 प्रतिशत तक झुलस गया है, जिसे गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है।

सूचना मिलते ही सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी व श्यामपुर थाना प्रभारी नितेश शर्मा टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। सीओ सिटी ने प्राथमिक जांच के आधार पर बताया कि आग लगने का कारण मोमबत्ती हो सकता है, हालांकि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here