रूड़की: फाइनेंस कारोबारी पर फायरिंग से इलाके में दहशत, छर्रे लगने से पानी पी रहा युवक घायल

रुड़की: हरिद्वार जिले के भगवानपुर कस्बे में उस वक़्त अफरा तफरी मच गई जब बाइक सवार दो बदमाशों ने एक फाइनेंस कारोबारी पर गोली चला दी। गनीमत रही कि कारोबारी गोली लगने से बच गया। लेकिन इस घटना के दौरान पानी पी रहा एक सख्स घायल हो गया। बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए।

भगवानपुर कस्बे में गोली चलने से अफरा-तफरी

जानकारी के मुताबिक, हरिद्वार जिले के भगवानपुर कस्बा निवासी आदी राणा नामक व्यक्ति फाइनेंस कारोबारी है। गुरुवार शाम को आदी राणा कस्बे के बाजार से होते हुए अपने घर जा रहा था। इसी दौरान जब वो गली के पास से गुजर रहा था तभी बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने आदि राणा पर तमंचे से फायरिंग कर दी। लेकिन बदमाशों का निशाना चूक गया और गोली दीवार से टकराकर उसके छर्रे पास में ही नल पर पानी पी रहे एक युवक भूरा की कमर में घुस गए और वह घायल हो गया।

घटना के बाद आरोपी मौके से फरार

गोली चलने कि आवाज सुनकर मौके पर भीड़ जमा हो गई। लेकिन तब तक दोनों बदमाश फरार हो चुके थे। इसके बाद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जिनमे पूरी घटना कैद हो गई।

पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज

वहीं पीड़ित आदि राणा द्वारा पुलिस को इस मामले में तहरीर दी गई है। जिसमे उसने बताया कि फायरिंग करने वाले युवक रुहालकी और प्रताप कॉलोनी के रहने वाले हैं। भगवानपुर थाना प्रभारी निरीक्षक सूर्य भूषण नेगी ने कहा कि इस मामले में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी भी की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here