चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले क्रिकेट जगत के लिए एक बड़ा झटका है। कई दिग्गज खिलाड़ी चोटों के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। इसमें भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के खिलाड़ी भी शामिल हैं। इस टूर्नामेंट से अब तक कुल आठ खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं, जिससे टीमों के लिए यह एक बड़ी चुनौती बन गई है।
ऑस्ट्रेलिया को सबसे बड़ा नुकसान
ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। कप्तान पैट कमिंस चोटिल हैं, जबकि जोश हेजलवुड भी फिट नहीं हैं। मिचेल मार्श पीठ में दर्द से परेशान हैं और मार्कस स्टोइनिस भी टूर्नामेंट से बाहर हैं। मिचेल स्टार्क निजी कारणों से बाहर हो गए हैं। इस प्रकार, ऑस्ट्रेलिया के पांच प्रमुख खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे, जिससे टीम की ताकत में कमी आई है।
चोटिल खिलाड़ी की सूची:
- भारत: जसप्रीत बुमराह (चोटिल), हर्षित राणा को किया गया रिप्लेस।
- पाकिस्तान: सैम अयूब (चोटिल)।
- अफगानिस्तान: एएम गजनफर (फ्रैक्चर)।
- दक्षिण अफ्रीका: गेराल्ड कोएत्जी और एनरिक नॉर्खिया (चोटिल)।
#ChampionsTrophy2025 #InjurySetback #BumrahOut #PatCumminsOut #AustraliaCricket #IndiaCricket #PakistanCricket #SouthAfricaCricket #AfghanistanCricket #MitchellStarc #TeamIndia #CricketNews #SportsUpdates #CricketInjury