Home राज्य उत्तराखण्ड नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती युवक की संधिग्द परिस्थितियों में मौत, परिजनों...

नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती युवक की संधिग्द परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने उठाई जांच की मांग

Dehradun news: देहरादून स्थित तपोवन रोड क्षेत्र की रहने वाली रोशनी देवी ने मंगलवार को थाने में सूचना देते हुए बताया कि उनका बेटा नीरज कुमार एक नशा मुक्ति केंद्र में इलाज के लिए भर्ती था। इलाज के दौरान अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई, जिससे परिवार की चिंता बढ़ गई।

नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती युवक की मौत

इसके बाद, नशा मुक्ति केंद्र के कर्मचारियों ने तत्काल युवक को एक नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जिसके बाद हालत में सुधार न होने के चलते उसी दिन उसे महंत इंद्रेश अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उसका उपचार जारी रहा।

इलाज के दौरान हुई मौत

लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद, युवक की हालत गंभीर बनी रही और सोमवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना से परिवार सदमे में है। इस बीच, मृतक के परिजनों ने युवक की मौत के कारणों और इलाज के दौरान की परिस्थितियों की निष्पक्ष जांच की मांग की है। पुलिस ने मामले की जानकारी मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here