राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर आया मालवा, वाहनों की दोनों और लगी कतार…मार्ग 11 घंटे से बाधित। 

देहरादून – राजधानी देहरादून में बारिश का सिलसिला जारी है। वहीं, बारिश ने परेशानी भी बढ़ा दी है। कालसी चकराता मोटर मार्ग पर जजरेड़ा के पास सड़क पर मालबा आने से रास्ता करीब 11 घंटे से बंद है। सड़क के दोनों और वाहनों की कतार लगी है। ढकरानी स्थित विद्युत उत्पादन केंद्र में प्रोडक्शन ट्रांसफार्मर फुंकने से विकासनगर और जौनसार बावर में विद्युत आपूर्ति बाधित है। ऊर्जा निगम में शाम तक आपूर्ति बहाल होने की बात कही है।

वहीं, राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 707,  त्यूनी से चकराता तक रात बारिश और बर्फबारी के कारण बंद हो गया है। मार्ग खोलने के लिए दो जेसीबी लगाई गई हैं। दोपहर तीन बजे तक मार्ग खुलने की उम्मीद है।  उधर जिले में डोईवाला, ऋषिकेश, विकासनगर, कालसी, त्यूनी एवं उप तहसील मसूरी में हल्की बारिश हो रही है। तहसील चकराता क्षेत्र के लौखंडी, कोटी-कनासर, जाड़ी, बुल्हाड़, देववन, केराड़ एवं चकराता मेन में बर्फबारी हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here