पुलिस की बड़ी सफलता, दस माह से फरार चौपहिया वाहन चोरी गैंग का इनामी बदमाश गिरफ्तार।

हरिद्वार – कुमाऊं एसटीएफ और हरिद्वार पुलिस की संयुक्त टीम ने दस माह से फरार चल रहे चौपहिया वाहन चोरी के एक्सपर्ट वेस्ट यूपी के गैंग के एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। गैंग के तीन अन्य आरोपियों को पहले ही रानीपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इस गिरफ्तारी पर एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने पुलिस टीम की सराहना की और उनके हौसले को बढ़ाया।

यह मामला फरवरी माह का है, जब रानीपुर क्षेत्र के गांव राजपुर से असलम पुत्र असगर की कार चोरी हो गई थी। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए गैंग के मुख्य आरोपियों अब्दुल कादिर, गुलशान और अर्शलान को गिरफ्तार किया था, और चोरी किया गया वाहन भी बरामद किया गया था। हालांकि, गैंग का एक सदस्य फिरोज पुत्र इकबाल उर्फ बालू फरार हो गया था, जिसके ऊपर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था।

रविवार को कुमाऊं एसटीएफ, रानीपुर पुलिस और सीआईयू की टीम ने मिलकर फिरोज को मुजफ्फरनगर के पीरवाला बाग ककरोली से गिरफ्तार किया। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

#VehicleTheft #STFSuccess #WestUPGang #RaniPurPolice #HaridwarPolice #KumaonSTF #CrimeUpdate #InamBadmash #Muzaffarnagar #GujranWalaTheft #25KReward

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here