हल्द्वानी/कालाढूंगी – उत्तराखंड में अवेध मदरसों पर सरकार पर एक्शन जारी है इसी के तहत प्रशासन ने महज दो दिनों के भीतर बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 21 मदरसे सील कर दिए हैं। इनमें से 18 मदरसे हल्द्वानी क्षेत्र में जबकि 3 मदरसे कालाढूंगी में संचालित हो रहे थे। यह कार्रवाई जिलाधिकारी और शिक्षा विभाग की संयुक्त टीम ने की, जिसमें पाया गया कि ये सभी मदरसे उत्तराखंड मदरसा बोर्ड में पंजीकृत नहीं थे और बिना वैध अनुमति के शिक्षा का संचालन कर रहे थे।
प्रशासन का कहना है कि राज्य में संचालित प्रत्येक मदरसे का पंजीकरण अनिवार्य है, ताकि शिक्षा की गुणवत्ता और विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान यहीं नहीं रुकेगा। भविष्य में भी ऐसी संस्थाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, जो नियमों का उल्लंघन कर रही होंगी।
इस कार्रवाई के बाद स्थानीय स्तर पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कुछ लोगों ने प्रशासन के कदम की सराहना करते हुए इसे शिक्षा प्रणाली में पारदर्शिता लाने वाला बताया, तो वहीं कुछ लोग इसे समुदाय विशेष के खिलाफ कार्रवाई के तौर पर देख रहे हैं।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह कदम किसी विशेष समुदाय के खिलाफ नहीं, बल्कि कानून का पालन कराने के उद्देश्य से उठाया गया है। सभी शिक्षण संस्थानों से नियमों का पालन करने और आवश्यक पंजीकरण करवाने की अपील भी की गई है।