haridwar news : हरिद्वार में मेडिकल स्टोर्स पर बड़ी कार्रवाई, 12 को किया गया सीज

haridwar news

हरिद्वार में पुलिस और ड्रग विभाग की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। यहां 12 मेडिकल स्टोर्स में अनियमितता पाए जाने पर एक दर्जन से भी ज्यादा मेडिकल स्टोर्स को सीज किया दया है।

हरिद्वार में मेडिकल स्टोर्स पर बड़ी कार्रवाई

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में अवैध गतिविधियों पर रोक लगाए जाने को लेकर अधिकारियों को सख्त आदेश दे रखे हैं। जिसमें हरिद्वार जनपद में ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान में एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर आज सिडकुल थाना क्षेत्र के ग्राम रावली महदूद में सिडकुल पुलिस और ड्रग विभाग के अधिकारियों के द्वारा संयुक्त ऑपरेशन चलाकर चेकिंग की गई। जिसमें 12 मेडिकल स्टोर्स में अनियमितता पाए जाने पर उन्हें सीज कर दिया गया है।

12 मेडिकल स्टोर्स को किया गदया सीज 

कार्रवाई में 12 मेडिकल स्टोर्स में अनियमितता पाए जाने पर उन्हें सीज कर दिया गया है। जबकि कुछ मेडिकल स्टोर्स उक्त कार्रवाई की भनक होने पर फरार हो गए थे। ज्यादातर ऐसे ही मेडिकल स्टोर्स मौके पर ही सील किये गए हैं। इसके साथ ही उत्तम मेडिकल स्टोर्स के द्वारा दवाइयों के स्टॉक चेक कर ड्रग विभाग द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी। ये अभियान लगातार जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here